भारत ने 10 विकेट से जिम्बाब्वे को हराया, मैच के साथ सीरीज भी जीती

भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया।

मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ तुषार देशपांडे को डेब्यू करने का मौका मिला है।

जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रन बनाए थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत दिला दी।

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल इन दोनों ही प्लेयर्स ने अर्धशतक लगाए।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 मैच हरारे के मैदान पर खेला गया।

वेसली मधेवेरे ने 24 गेंदों पर 25 और तदिवानाशे मरुमनी ने 31 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों पर 46 रनों की शानदार पारी खेली। रजा ने इस दौरान 3 छक्के और 2 चौके लगाए।