खटमल से छुटकारा पाना चाहते है? तो अपनाये ये नुस्खे 

By rochita

यदि आपके घर में बेडबग का आतंक बढ़ गया है, तो इन्हें खत्म करने के लिए इन नुस्खों को आज़माये

एक दिन में भगाएं बेड से खटमल आप गद्दे को 30 मिनट के लिए कड़कती धूप में डालकर छोड़ दें।या फिर आप इसकी जगह ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

विनेगर का छिड़काव करें कुकिंग के अलावा विनेगर का उपयोग बेडबग को मारने के लिए भी किया जाता है। ऐसे में इसे खटमल प्रभावित जगह पर पहले किनारों पर लगा दें

बेकिंग सोडा से खत्म करें खटमल बेकिंग सोडा का छिड़काव करके आप बेड बग्स से छुटकारा पा सकते हैं। क्योंकि इसके संपर्क में आते ही ये कीट डिहाइड्रेशन से मरने लगते हैं।

पेरासाइड का इस्तेमाल करें यदि आप केमिकल विकल्पों को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो खटमल के लिए विशेष रूप से बनाए गए कीटनाशक दवा को बाजार से खरीद सकते हैं।

नीम के पत्ते  इन पत्तों में कीटनाशक गुण होता है। ऐसे में जब आप इसे खटमल के अड्डों के पास रखते हैं, तो वह निकलकर भागने लगते हैं।

पुदीना खटमल भगाने में करे मदद खटमल पुदीना की गंध को सहन नहीं कर पाते हैं, तो कुछ पुदीने की पत्तियां लें और अपने बिस्तर के पास रख दें। तीन चार दिन बाद साफ कर दें और नई पत्तियां डाल दें।