Paris Olympics 2024 में आखिर कितने देश ले रहे हिस्सा, क्या रूस के खिलाड़ी दिखेंगे खेलते हुए?

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की शुरुआत हो जाएगी।

इस बार ओलंपिक खेलों में रिकॉर्ड एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं, जिसको लेकर पेरिस शहर भी अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है।

फ्रांस में दुनिया भर के करीब 10,500 एथीलट्स विभिन्न खेलों के इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।

हालांकि इसमें से कुछ देश ऐसे भी हैं जिनको टीम भेजने की अनुमति नहीं मिली है और इसमें रूस का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में यदि हिस्सा लेने वाले देशों को लेकर बात की जाए तो इस बार 206 देशों के एथलीट्स खेलते हुए दिखाई देंगे।

भारत को लेकर बात की जाए तो इस बार कुल 120 एथलीट्स ओलंपिक खेलों में विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लेने के साथ पदक जीतने की दावेदारी को भी पेश करेंगे।

इस बार के ओलंपिक खेलों में कुल 329 इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा।