एफिल टॉवर के इस खास धातु से बना है पेरिस ओलंपिक का मेडल, जानें इसके पीछे की सच्चाई

पेरिस ओलंपिक में इस बार लगभग 2,600 मेडल दिए जाएंगे। इन मेडलों को एफिल टॉवर के एक खास धातु से बनाया गया है।

पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों पदक हेक्सागॉन आकार में काटे गए हैं

उनमें एफिल टॉवर के मूल लोहे का एक टुकड़ा जड़ा गया है।

ये टुकड़े उस संग्रह का हिस्सा हैं जिन्हें दशकों से एफिल टॉवर के नवीनीकरण और मेंटेनेंस के दौरान हटाया गया था।

प्रत्येक टुकड़े को उसके मूल रंग में बहाल किया गया है और पदक के बीच में लगाया गया है।

एलवीएमएच ज्वेलरी हाउस, चौमेट ने इस मेडल का डिजाइन बनाया है।

IOA के गाइडलाइन के अनुसार , प्रत्येक गोल्ड मेडल में 6 ग्राम सोना होना चाहिए । पेरिस में प्रत्येक स्वर्ण पदक का वजन 529 ग्राम होगा।