By rochita
चीकू का ज्यादा सेवन करने से सेहत को होने वाले कुछ नुकसान।
चीकू में कई तरह के पोषण तत्व हैं लेकिन फिर भी कुछ लोगों को इसे खाने से एलर्जी हो सकती है।
डायबिटीज रोगियों को चीकू का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए, यदि शुगर लेवल बढ़ा हुआ है तो चीकू के सेवन से बचना चाहिए
कच्चा चीकू फल खाने से मुंह का स्वाद कड़वा हो सकता है.
ज्यादा चीकू खाने से पाचन पर दबाव पड़ सकता है. इससे पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
चीकू मुंह में अल्सर की वजह बन सकता है।
चीकू का सेवन करने से गले में खुजली हो सकती है।
चीकू के पिसे हुए बीज का सेवन करने से पेट में दर्द हो सकता है।
चीकू खाने से अपच की समस्या हो सकती है।
चीकू के पत्तों का सेवन करने से डायरिया और त्वचा पर हल्की खुजली हो सकती है।