By rochita
नाखून साफ रखने के घरेलू तरीके।
लंबे और खूबसूरत नाखून जब तक साफ नहीं रहें तो देखने में अच्छे नहीं लगते, साथ ही हेल्थ को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
टूथपेस्ट से नाखूनों को चमकाया जा सकता है। हाथ के सभी नाखूनों पर थोड़ा-थोड़ा टूथपेस्ट रखें फिर दोनों हाथों की अंगुलियों को आपस में दो मिनट तक रगड़े।
नाखूनों को साफ करने के लिए आप नींबू के छिलके को नाखूनों पर रगड़ें।
एक मग पानी में दो ढक्कन लिस्टरीन डाल कर इसमें नाखूनों को 15-20 मिनट डुबोकर रखें बाद में हाथों को तौलिए से पोछें और फिर मॉइश्चराइज़र लगा लें।
एक चम्मच बेकिंग सोडे में समान मात्रा में नींबू का रस मिलाएं।10 मिनट बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लें।
नाखून साफ करने के लिए पेपर फाइलर से नाखूनों के अंदर की गन्दगी को हल्के से साफ करें।
गुनगुने पानी में हाथ डाल कर नाखूनों को टूथ ब्रश की मदद से साफ करें।
नाखून साफ रखने के लिए आपको बार-बार पार्लर जाकर मैनीक्योर कराने की बजाए नेल ब्रश की मदद से स्क्रब करें।
हैंड वॉश से नाखून की अच्छी तरह सफाई करें, ताकि किसी भी प्रकार से गंदगी या मैल उसमे नहीं जमा हो
।