गर्मियों के मौसम में बनाये ठंडी ठंडी मीठी लस्सी 

By rochita

लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले दही को एक कपड़े में बांधकर 10-15 मिनट के लिए लटका दें. 

  आप चाहें तो दही को मिट्टी के बर्तन में भी जमा सकते हैं. मिट्टी के बर्तन या कपड़े में ही रखने से पानी निथर जाता है 

लस्सी बढ़िया गाढ़ी बनती हैं. अब एक बर्तन में दही, थोड़ी-सी मलाई और चीनी डालकर अच्छी तरह से फेंट लें. 

दही में बर्फ के टुकड़े मिलाकर एक बार फिर से मिक्स कर लें. 

इसके बाद दही में इलायची पाउडर मिलाकर दोबारा फेंटें. 

 तैयार है लस्सी. ऊपर से बची हुई मलाई के एक-एक चम्मच डालकर पिस्ते से गार्निश करे  

 ठंडी-ठंडी लस्सी सर्व करें आप ग्राइंडर जार में भी लस्सी बना सकते हैं.