इन तरीकों को अपनाकर कुछ ही मिनट में घर से दूर करें कनखजूराहै।
कनखजूरे का घर में प्रवेश करना वास्तु के हिसाब से अच्छा नहीं माना गया और यह एक जहरीला कीड़ा है, जिसके काटने पर व्यक्ति को दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है।
कनखजूरे सिंक और बाथरूम ड्रेनेज से ही घर में प्रवेश करते हैं।इन जगहों पर नमक फैलाकर छोड़ सकते हैं। इसके संपर्क में आते ही इन्हें जलन होने लगती है इसलिए यह दोबारा उस जगह पर नहीं आते हैं।
स्प्रे बोतल में थोड़ा सा रम या ब्रांडी डालें, फिर इसमें थोड़ा रिफाइंड ऑयल और पानी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।औरदरवाजे खिड़की के पास छिड़क दें।
घर पर चूना है, तो इसे पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर एक स्प्रे बोतल में डालकर रोज घर की नाली और गार्डन में छिड़कें। इससे कनखजूरे आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे।
कनखजूरे से छुटकारा पाने के लिए आप पानी में विनेगर और डेटॉल मिलाकर मिश्रण तैयार कर सकते हैं।
नीम का तेल कनखजूरे को घर से दूर रखने का काम भी करता है।
बोरिक एसिड एक कैमिकल कंपाउंड होता है जो पाउडर फॉर्म में होता है। इसके इस्तेमाल से भी कनखजूरे को घर से दूर किया जा सकता है।
कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे जो कनखजूरे को भगाने में काम आते हैं।
अक्सर खाने में इस्तेमाल किए जाने वाली लाल मिर्च का इस्तेमाल घर से कनखजूरे को भगाने के लिए भी किया जा सकता है।