जलने पर सबसे पहले प्रभावित हिस्से को नल के नीचे पानी में रखें. कम से कम 20 मिनट तक उसी स्थिति में रहें.
हाथ जल गया है तो जल्दी आराम (Quick Relief) पाने के लिए एक कटोरी में तुरंत एक चम्मच शहद और एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं और इसे जले एरिया पर तुरंत लगाएं.
जले हुए स्थान पर टूथपेस्ट लगाना तो बहुत ही कारगर उपचार है.अगर कुछ भी ना मौजूद है तो तुरंत टूथपेस्ट लगा लीजिए, इससे फफोले नहीं पड़ते हैं और जलन भी कम होती है.
जले हुए जगह पर तुरंत हल्दी का पानी लगाने से दर्द कम होता है
जले हुए स्थान पर टीबैग रखने से भी आप को काफी राहत मिल सकती है.
जलन में आराम देने के लिए बर्फ भी बहुत ही कारगर है, प्रभावित एरिया पर पांच से 6 मिनट तक बर्फ लगा कर रखें
अफेक्टेड एरिया पर ताजा एलोवेरा जेल लगाने से फायदा मिल सकता है.
मीठा सोडा डालकर रगड़ने से भी फफोले नहीं पड़ते और जलन भी नहीं होती है.
आग से जलने पर आलू का इस्तेमाल फायदा पहुंचा सकता है आलू को काटकर प्रभावित एरिया पर लगाएं या इसके गूदे या रस को प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं.