By rochita
मच्छरों से बचने के घरेलू उपाय।
जमे हुए पानी में कॉफी पाउडर छिड़क दिया जाए तो उसमें मच्छर के लार्वे नहीं पनपते हैं।
लहसुन की कुछ कलियों को कुचकर पानी में उबालना है। फिर इस पानी को स्प्रे बोतल में डालकर घर में छिड़काव करना है।
मच्छर को भगाने के लिए नींबू को स्लाइस में काटें और उसमें 4-5 लौंग लगाकर घर के कोनों में रख दें।
एप्पल विनेगर मच्छरों को भगाने का बहुत असरदार उपाय है। स्प्रे बोतल में पानी के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर घर में इसका छिड़काव करें।
कपूर जला कर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे मच्छर तुरंत भाग जाएंगे.
तुलसी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. तुलसी के पौधे को घर में लगाने से मच्छर दूर भागते हैं.
मच्छर बीयर और शराब की गंध को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं और वे घर से भाग जाते हैं.
मच्छरों को घर से भगाने के लिए गोबर के कंडे का इस्तेमाल भी एक अच्छा घरेलू उपाय है.
नीम के पत्ते से भी मच्छरों को भगाया जा सकता है.