मक्खियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये घरेलू उपाय अपनाएं।
मक्खियां कई तरह की बीमारियां भी फैला सकती हैं. इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल होता है, खासकर जब घर खुला हुआ हो.
कपूर का धुआं पूरे घर में फैला दें. कपूर के धुएं से घर की मक्खियां तुरंत भाग जाएंगी.
नींबू काटकर एक गिलास पानी में निचोड़ लें और उसमें नमक मिला लें. इन चीजों को आप अच्छी तरह मिक्स करके एक स्प्रे बोतल में भर लें.
घर से मक्खियां भगाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर बेहद असरदार हो सकता है.
तेजपत्ता को जलाकर उसका धुआं मक्खियों वाली जगह पर छोड़ दें. इससे तेजी से मक्खियां भाग जाएंंगी.
वीनस फ्लाईट्रैप पौधे को घर के बाहर या अंदर 1-2 कोनों पर लगा दें. इन पौधों का मुंह खुला रहता है और जैसे ही मक्खी इनपर आकर बैठती है तो ये उसे दबोच लेते हैं.
2 चमच्च नमक के डाल लें जिसके बाद आप इस पानी को मिक्स करके किसी स्प्रे बोतल में डाल कर स्प्रे कर मक्खियों के ऊपर स्प्रे कर दें, इससे मक्खियों को भगाने में आसानी होगी।
सेब का सिरका लें, इसमें नीलगिरी का तेल मिला दें। अब इसे स्प्रे बोतल में डालकर मक्खियों वाली जगह पर छिड़कें।
मक्खियों को भगाने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी महक से मक्खियां भागती हैं।