By rochita
घर में पाएं पार्लर फिनिश आइब्रोज।
आइब्रो की शेप अगर सही हो तो चेहरे का लुक ही बदल जाता है।
थोड़ी-सी ट्रिक और कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपनी आइब्रोज को सही शेप दे सकती हैं।
अपनी आइब्रोज को सही शेप देने के लिए इन्हें सही तरीके से ब्रश करें
अब पतली और छोटी कैंची से अपनी आइब्रोज के बालों को ट्रिम करें।
बालों को ऊपर से नीचे की तरफ काटें इससे आइब्रो घनी दिखने की जगह हल्की दिखेंगी।
आइब्रो में आर्च बनाने के लिए आप ट्विजर और प्लकर का उपयोग करें। ये अलग-अलग तरह की चिमटी होती हैं,जो अतिरिक्त बाल हटाने में मदद करती हैं।
आइब्रो की सही शेप सोचकर रखें ताकि फिर इसी हिसाब से अतिरिक्त बालों को आइब्रो से निकाल सकें।
रेजर का उपोयग करते हुए या फिर डर्माप्लानिंग ब्लेड का उपयोग करते हुए अपने चेहरे पर आइब्रो के आस-पास के अतिरिक्त बालों को हटा दें।
एक बार फिर स्पूली या बेबी टूथब्रश से अपने बालों को ब्रश-अप करें और चेक करें कि कहीं पर भी अतिरिक्त बाल तो नहीं छूट गए हैं।
अब अपनी आइब्रोज पर ऐलोवेरा जेल या बादाम का तेल लगाकर मसाज करे ऐसा करने से आइब्रोज के बाल भी सेट हो जाते हैं।