मेहंदी को खूबसूरत और गाढ़ा रचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स।
सबसे पहले मेहंदी को सूखने के बाद भी कुछ घंटों तक पानी से बचाकर रखें और धोने से पहले हाथों में तेल लगा लें.
मेहंदी सूखने के बाद नींबू का रस और चीनी के मिक्सचर को कॉटन की मदद से हाथों में मेहंदी पर लगाकर और सूखने दें. मेहंदी को पानी में धोने से पहले ये घोल कई बार लगा सकते हैं
मेहंदी सूखने के बाद घर के अचार में मौजूद सरसों के तेल को लगाकर कुछ देर छोड़ दें.
धीमी आंच पर तवा रखें और उसमें चार पांच लौंग रखकर मेहंदी के हाथों को धुआं आने पर सावधानी से सेक लें. लौंग की धूनी से मेहंदी का रंग खूब चढ़ता है
मेहंदी को सुखाकर उस पर चूना रगड़ने से रंग गहरा आता है
मेहंदी सूखने के बाद हाथों पर सरसों का तेल या पिपरमिंट ऑयल को कॉटन की मदद से लगा लें .
विक्स और आयोडेक्स जैसे बाम गर्म होते हैं, जिनकी हीट से मेहंदी का रंग गाढ़ा और गहरा रचता है.
मेहंदी को डार्क रंग दिलाने के लिए कम से कम 24 घंटों का समय देना चाहिए।
हाथों से सूखी हुई मेहंदी हटाने के लिए साबुन का उपयोग न करें। क्योंकि साबुन का उपयोग करने से मेहंदी का रंग छूट सकता है