पीएम मोदी के सामने क्यों निशब्द हुए हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव ने बताई उस कैच की पूरी कहानी

भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिर ओवर में जीत दिलाने वाले सबसे बड़े स्टार हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव से पीएम मोदी ने विस्तार से बात की और उस कैच की कहानी सामने आई।

गुरुवार को जब पीएम मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात हुई तो इस ओवर की भी बात सामने आई। इस दौरान हार्दिक पांड्या स्पीचलेस हो गए। उन्होंने खुद भी इस बात को स्वीकार किया। वहीं सूर्या ने पूरी कहानी बयां की।

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात करने के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार्दिक की ओर मुखातिब हुए तो पांड्या ने सबसे पहले यही बात कही कि मैच के बाद जो इंटरव्यू उन्होंने दिया था, कुछ उसी तरह का महसूस कर रहे हैं।

हार्दिक बोले कि पिछले छह महीने उनके लिए काफी एंटेटेनिंग रहे हैं। जहां खूब उतार चढ़ाव देखने के लिए मिले। पब्लिक ने बू किया और भी बहुत सारी चीजें हुई। बोले कि हमेशा से माना है कि जवाब अगर दूंगा तो खेल से दूंगा, इस बार भी ऐसा ही कुछ किया।

इसके बाद पीएम मोदी ने उस कैच का भी जिक्र किया, जो सूर्यकुमार यादव ने मैच के आखिरी ओवर में पकड़ा था। मोदी ने कहा कि वो कैच को ऐतिहासिक हो गया है, लेकिन सूर्या को उस वक्त क्या कहा था।

इसके बाद पीएम मोदी सहित पूरी टीम इंडिया हंसती हुई नजर आई। हार्दिक बोले कि जब वो कैच पकड़ा गया तो पूरी टीम ने एक तरह से सेलिब्रेट कर दिया। इसके बाद सोचा कि सूर्या को पूछ तो लें कि कैच ठीक हुआ भी है कि नहीं।

इसके बाद सूर्या ने खुद ही कहा कि कैच पकड़ा गया है चिंता की कोई बात नहीं है। वो कैच एक तरह से गेम चैंजिंग कैच साबित हुआ। इसके बाद जो टीम इंडिया टेंशन में थी, उसने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया।