Monsoon स्किन केयर में दालचीनी को करें खासतौर से शामिल

हेल्दी स्किन के साथ मिलेगी निखरी रंगत

बरसात और उमस के चलते चेहरे की चिपचिपाहट बढ़ा सकती है कील- मुहांसों की समस्या।

जिसके चलते चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है

अगर आप भी जूझ रही है इस मौसम में इस प्रॉब्लम से तो अपने स्किन केयर रूटीन में दालचीनी को कर लें शामिल

दालचीनी एंटीबैक्टीरियल तत्वों से भरपूर होती है

दालचीनी के एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स को रोककर दाग-धब्बों और झुर्रियों से बचाते हैं।

साथ ही अगर आपकी स्किन कहीं लाइट कहीं डार्क है, तो दालचीनी की मदद से इसे भी ठीक कर सकती हैं