ग्रीन के इन अलग-अलग शेड्स के साथ करें Sawan में एक्सपेरिमेंट

भोले की भक्ति के लिए खास सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है

सावन का हरा रंग महत्वपूर्ण है; विभिन्न शेड्स के साथ प्रयोग करें।

फॉरेस्ट ग्रीन इस कलर का ब्राइट शेड है। जो डार्क ओशियन ग्रीन फैमिली से जुड़ा हुआ है। गोल्ड, बेज, मस्टर्ड, पेस्टल पिंक के साथ ये शेड बहुत ही खूबसूरत लगता है।

आर्मी ग्रीन न बहुत डार्क होता है न ही लाइट। ये शेड डे लाइट में बहुत ही क्लासी लगता है। इसे आप ब्लैक, येलो, ऑरेंज के साथ टीमअप कर सकती हैं।

लाइम ग्रीन हरे और पीले रंग का कॉम्बिनेशन है। ये टोन डे और नाइट दोनों के हिसाब से बेस्ट होता है। फुशिया पिंक, डार्क ग्रीन, पर्पल, ब्लू के साथ लाइम ग्रीन बहुत ही बेहतरीन लगता है।

मिंट यानी पुदीने की पत्ती का कलर। खास मौके पर ग्रीन के इस शेड को ट्राई कर लगा सकती हैं खूबसूरती में चार चांद। इस शेड के साथ लाइट पर्पल, ब्राइट येलो या पिंक के ऑप्शन चुनें।

ऑलिव ग्रीन हर एक स्किन टोन पर खूबसूरत लगता है और ये शेड बिना आपको एलीगेंट लुक देता है। ब्लैक और येलो के साथ आप इस कलर के आउटफिट को पेयर कर सकती हैं।