डोरेमोन देखने वाले ट्राई करे टेस्टी डोरा केक रेसिपी 

By rochita

डोरा केक बनाने के लिए सबसे पहले चॉकलेट को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें. इसके बाद क्रीम को गर्म करें और चॉकलेट उसमें मिला दें

कुछ देर के लिए ऐसे ही रख दें. अब इसमें बटर डालें और अच्छे से मिला कर फ्रिज में रख दें.

  इसके बाद एक बाउल में आटा लें और उसमें बेकिंग पाउडर और चीनी पाउडर डालें और मिला दें.

इसके बाद बटर और गुनगुना दूध डाल दें. अब अच्छे से आटे को फेट लें और 10-12 मिनट के लिए ढक कर रख दें.

इसके बाद नॉन स्टिक तवे को को गैस पर गर्म करें. इसके ऊपर बटर डाल कर फैला लें.अब एक चम्मच डोरा केक का बैटर तवे पर डालें और धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सेक लें.

एक तरफ से पकने के बाद पलट कर दूसरी तरफ से भी सेक लें. जब ये ठंडे हो जाएं तो इनके ऊपर चम्मच की मदद से पिघली हुई चॉकलेट या चॉकलेट सिरप लगाएं

दूसरे केक से कवर कर दें. आप चाहें तो चॉकलेट चिप्स भी साथ में लगा सकते हैं.