लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बढ़ रहा वजन, इन चीजों को डाइट में करने से भरने लगेगा सूखा शरीर

वजन बढ़ाना भी अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है। कुछ लोग मोटापा बढ़ाने के लिए लाख कोशिश करते हैं, लेकिन उनका शरीर भरता ही नहीं है।

ऐसे में डाइट में इन चीजों को शामिल कर लें। दुबला पतला शरीर भी हेल्दी हो जाएगा।

दूध- वजन बढ़ाने के लिए दूध को डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं। मोटापा बढ़ाने के लिए दूध में शहद मिलाकर पीएं।

केला- फलों में केला को मोटापा बढ़ाने वाला माना जाता है। मोटा होना है तो रोजाना 3-4 केले जरूर खाएं। आप नाश्ते में बनाना शेक पी सकते हैं।

ड्राई फ्रूट्स- ऐसे कई ड्राई फ्रूट्स हैं जो वजन बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके लिए आप खजूर, अंजीर और बादाम जरूर खाएं।

सोयाबीन- मोटापा बढ़ाने में सोयाबीन भी मदद करता है। हाई प्रोटीन सोयाबीन शरीर को अंदर से मजबूत बनता है।

पीनट बटर- जिन लोगों को मोटापा बढ़ाना है वो डाइट में पीनट बटर का इस्तेमाल जरूर करें।