इन बीमारियों का काल बन जाता है गिलोय का पत्ता

बारिश में गिलोय गमले, बोतल, जमीन में तेजी से बढ़ती है।

आयुर्वेदिक में गिलोय को एक अहम जड़ी-बूटी माना गया है

आइये जानते हैं कौन सी बीमारियों में गिलोय फायदेमंद साबित होता है

गिलोय बुखार, डायबिटीज, दमा, पेचिश, दस्त, स्किन इंफेक्शन, पेशाब समस्याएं, गाउट, पीलिया, एनोरेक्सिया और आयुर्वृद्धि में असरदार है।

गिलोय में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट होते हैं प्रभाव होते हैं, जो ऑक्सीडेटिव कोशिका को डैमेज होने से रोकते हैं

गिलोय में कुछ ऐसे यौगिकों भी होते हैं जो ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और ओवेरियन कैंसर सेल्स से लड़ने में मदद करते हैं

गिलोय पत्ते उबालकर, तना काढ़ा, ताजा रस, सूखी लकड़ी या पत्ते चबाकर बारिश में खाएं।