फिटकरी का उपयोग कर शरीर की बदबू दूर करें, आत्मविश्वास बढ़ाएं!
फिटकरी शरीर की दुर्गंध दूर करती है: इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को मारते हैं
फिटकरी का घोल: ठंडे पानी में फिटकरी घोलकर इसे बदबू वाले हिस्सों पर लगाएं
फिटकरी की स्टिक: गीली फिटकरी स्टिक को शरीर के दुर्गंध वाले हिस्सों पर हल्के हाथ से रगड़ें
फिटकरी पाउडर पेस्ट: फिटकरी पाउडर और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं, दुर्गंध वाले हिस्सों पर लगाएं
एसेंशियल ऑयल और फिटकरी: फिटकरी में लैवेंडर या टी ट्री ऑयल मिलाकर स्क्रब बनाएं
नहाने के बाद इस्तेमाल करें: फिटकरी और तेल का मिश्रण नहाने के बाद बदबू वाले हिस्सों पर लगाएं
दिनभर खुशबू: फिटकरी का सही इस्तेमाल करने से शरीर दिनभर ताजगी और खुशबूदार रहेगा।