बाबा रामदेव बता रहे हैं बारिश में क्यों बढ़ जाता है गठिया के मरीजों का दर्द

स्टडी के मुताबिक पिछले 30 साल में आर्थराइटिस के मरीज 132% बढ़े हैं

गर्दन, पीठ, कमर, घुटनों में दर्द से जूझ रहे पेशेंट 25 करोड़ से बढ़कर अब 60 करोड़ से ज्यादा हो गए

इसकी सबसे बड़ी वजह लेस फिजिकल एक्टिविटी है

जो आजकल के डैम्प मौसम में और घट जाती है क्योंकि उमस और पसीने से होने वाली चिड़चिड़ाहट से कई लोगों का एक्सरसाइज़ का मन नहीं करता

जोड़ों के दर्द में प्रोसेस्ड, ग्लूटेन फूड, अल्कोहल, ज्यादा चीनी-नमक से परहेज करें।

गठिया दर्द में गुनगुने सरसों तेल मालिश, गर्म पट्टी, सेंधा नमक सिकाई करें।

हड्डियां मजबूत करने के लिए कैल्शियम बढ़ाएं, दूध, सेब का सिरका, दालचीनी-शहद लें।