पार्टी में ट्राई करे हानिया आमिर के वेस्टर्न लुक 

By: Rochita

december 25, 2024

हानिया का यह ब्लैक नेट नेट टॉप और ब्लैक लेदर जीन्स पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

हानिया का ये लुक काफी कमाल का है. वाइट क्रॉप टॉप, ब्लैक जींस ब्लैक गॉगल के साथ हानिया पर खूब जंच रहा है.

इस तरह की स्कर्ट और टॉप आप भी कैरी कर सकती है। बॉडीकॉन स्कर्ट में हानिया का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है।

इस स्लीवलेस ड्रेस के फ्रंट पोर्शन में प्लीट्स डालकर नेकलाइन को गोल रखा है और उसे गोल्डन चेन से अटैच किया है।

हसीना अनियन पिंक कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। ग्लैमरस लुक में भी एक्ट्रेस की क्यूटनेट कमाल की लग रही है।

हानिया आमिर का ये व्हाइट फॉर्मल लुक भी काफी प्यारा है. उन्होंने इस ड्रेस के साथ एक्सेसरीज कैरी किया है

हानिया का ये मस्टर्ड कलर का स्लीवलेस डिजाइनर ड्रेस भी काफी जबरदस्त है

हानिया ने ब्लैक ब्यूटी बनकर भी अपना नया लुक शेयर किया है। जिसमें वह येलो फूल को अपने बालों में लगाकर काले चश्मे के साथ पोज दे रही हैं।

हानिया आमिर के वेस्टर्न लुक से आप भी पार्टी के लिए ले सकती है इंस्पिरेशन