By: Rochita
october 1, 2024
ब्लू डेनिम स्कर्ट के साथ छोटा सा क्रॉप टॉप पहने और बालों में पोनीटेल बनाई तापसी का यह लुक भी बहुत ही क्यूट और बबली लग रहा है.
व्हाइट और रेड पोल्का डॉट वाली इस क्यूट सी ड्रेस में तापसी किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं.
तापसी पन्नू ने स्टाइलिश ड्रेस के साथ कानों में ब्लैक कलर के ईयरिंग्स कैरी किए हैं.
एक्ट्रेस ने एक ऑल-ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहना और इस ड्रेस में वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
आप तपसी की ये ब्लैक एंड रेड ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं. इसमें आप बला की खूबसूरत लगेगी. हर कोई आपकी इस ड्रेस की तारीफ करने लगेगा.
आप तापसी पन्नू की ये ब्लैक ड्रेस भी पहन सकती है. यह आपके ऊपर खूब जाचेगी.