By rochita
कानों से मैल निकालने के घरेलू उपचार।
अगर कानों की सफाई समय-समय पर नही करते हैं तो इससे दर्द, खुजली, जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
सरसों, जैतून और नारियल का तेल भी बादाम के तेल की तरह कान का मैल निकालने में मददगार साबित होता है।
कान की गंदगी निकालने के लिए बेबी ऑयल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
थोड़ा सा हाइड्रोजन पेरोक्साइड को लेकर पानी में घोलें और इस मिक्सचर को कान में डालें।
गुनगुने पानी की मदद से भी कान का मैल साफ कर सकते हैं।
प्याज को भूनकर इसका रस निकाल लें। उसके बाद रूई की मदद से कुछ बूंदे कान के अंदर डालें। इससे कान की गंदगी आसानी से बाहर आ जाएगी।
सरसों के तेल की गुणवत्ता उच्च होनी चाहिए. तेल के इस्तेमाल से खोंट ढीली पड़ जाती है और आसानी से बाहर निकल आती है.
बेकिंग सोडा को पानी की कुछ बूंदों में घोलकर ड्रॉपर की मदद से कान में डालने से कानों से अत्यधिक कान का मैल बाहर निकलने में मदद मिल सकती है
।
कई लोग ऐसे होते हैं कि कान में कुछ भी डाल लेते हैं जैसे कि हेयरपिन, माचिस की तीली, सेफ्टी पिन. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.