घर पर इस तरह से बनाये चटपटे चना चाट 

By: Rochita

september 25, 2024

उबले हुए चनों को एक बड़े बर्तन में डालें।अब उसमें कटे हुए टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और हरा धनिया डालें।

भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।

इसके बाद नींबू का रस डालें और फिर से अच्छे से मिलाएं।

चटपटे चना चाट को एक सर्विंग प्लेट में निकाल  लें 

ऊपर से कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें। इसे ताजा धनिया से सजाएं।

आपका चटपटा चना चाट तैयार है! इसे परिवार या दोस्तों के साथ मज़े लेकर खाएं।