छिपकली को घर से भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय।
भला कौन नहीं चाहता कि उसका घर साफ-सुथरा रहे और उसके घर में कीड़े मकोड़े और छिपकलियों का नामों निशान न हो
छिपकलियों के आतंक से परेशान हैं तो नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.बस इन गोलियों को उस जगह पर रख दें जहां छिपकली सबसे ज्यादा आती हैं
लाल मिर्च और काली मिर्च को पानी में मिलाकर घरों में छिड़काव कर दें. ऐसा करने से छिपकली भाग जाएगी
कॉफी की खुशबू छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं है. ऐसे में कॉफी में थोड़ा तंबाकु पाउडर मिलाकर वहां रख दें जहां छिपकली अधिक आती है. इसकी सुगंध से वो दूर भाग जाएंगी.
अंडे के छिलके की बदबू छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं है. ऐसे में इन छिलकों को तोड़कर उन जगहों पर रख दें जहां छिपकलियां आती हों
घर के दरवाजे, खिड़कियां आदि जगह लहसुन की कलियों को लटका दें. ऐसा करने से छिपकली नहीं आएंगी
छिपकली को भगाने के लिए ठंडा पानी भी बहुत कारगर है. जब भी छिपकली दिखे, उस पर बर्फ का ठंडा पानी स्प्रे करें. ठंडा पानी उन्हें थोड़ी देर के लिए अचेत कर देगा, जिससे आप उसे उठाकर फेंक सकेंगे.
छिपकलियों को भगाने के लिए मोरपंख को कारगर उपाय समझा जाता है इसलिए घर की उन दीवारों पर मोरपंख लगाएं,जहां छिपकली ज्यादा नजर आती है
नमी वाली जगहों पर छिपकली ज़्यादा आती है. इस हिसाब से सिंक के नीचे कैबिनेट एरिया सबसे ज़्यादा रिस्क पर है. इसलिए ध्यान रखें कि इस एरिया को हमेशा ड्राई और क्लीन रखें