By rochita
अनार खाने से हो सकते हैं ये नुकसान।
अनार के ज्यादा सेवन से डायरिया हो सकता है.
जिन लोगों को दस्त की समस्या है, उनको अनार का सेवन नहीं करना चाहिए।
जिन लोगों को स्किन एलर्जी होती है, उन्हें भी अनार का सेवन ना करने की सलाह दी जाती है।
ज्यादा अनार खाने से खांसी की समस्या बढ़ सकती है। क्योंकि अनार की तासीर काफी ठंडी होती है और ये इंफेक्शन को भी बढ़ाता है।
अनार खाने से कब्ज की समस्या बढ़ सकती है।
जिनका ब्लड प्रेशर ज्यादा लो होता है, उनको अनार का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे बीपी ज्यादा लो हो सकता है.
अधिक दिनों तक या ज्यादा मात्रा में अनार के बीज को जबाकर खाने से पेट के अंदर घाव हो सकता है. किसी की आँत कमजोर हो तो अंदर से आँत छिल जाती है.
एड्स या मानसिक समस्या होने की स्थिति में अगर आप इलाज के साथ-साथ अनार का सेवन कर रहे हैं, तो यह हानिकारक हो सकता है।
अनार की तासीर ठंडी होती है, जिससे खाना सही से पच नहीं पाता और पाचन, एसिडिटी की समस्या हो सकती है.