कोहली-रोहित के बाद 'सर' जडेजा ने चौंकाया, जानें- क्यों छोड़ा T20 फॉर्मेट 

वर्ल्ड चैम्पियन बनते ही 3 बड़े रिटायरमेंट

विराट कोहली ने 29 जून को जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप का ख‍िताब जीता और 'प्लेयर ऑफ द मैच'  लेने पहुंचे उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. इसके कुछ घंटे बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 फॉर्मेट छोड़ने का फैसला क‍िया. 

30 जून को करीब पांच बजे रवींद्र जडेजा भी संन्यास लेने का फैसला कर लिया. यानी कुल म‍िलाकर 17 घंटों के अंदर भारत के तीन दिग्गज ख‍िलाड़‍ियों ने टी20 फॉर्मेट में अलव‍िदा कह दिया.

जडेजा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं भरे दिल से टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहता कर रहा हूं. गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना बेस्ट दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा.

रोहित शर्मा ने 59 टेस्ट में 45.46 के एवरेज से 4137 रन बनाए हैं. वहीं हिटमैन 262 वनडे मैचों में 10709 रन 49.12 के एवरेज से बना चुके हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल करियर के 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं.

विराट कोहली ने 113 टेस्ट में 49.15 के एवरेज और 29 शतक की बदौलत 8848 रन बनाए हैं. जबकि वनडे में कोहली का रिकॉर्ड तो तूफानी है, वह 292 वनडे मैचों में 13848 रन 58.67 के एवरेज और 50 शतक की बदौलत बनाए हैं. 

जडेजा के टी20 आंकड़ों की बात की जाए तो 74 मैचों में 54 विकेट लिए वहीं 515 रन बनाए. 'सर' जडेजा के इस आंकड़े से उनके वनडे और टेस्ट के आंकड़े बेहतर हैं. 72 टेस्ट में रवींद्र जडेजा 3036 रन और 294 विकेट है. वहीं जडेजा ने 197 वनडे मैचों में 2756 रन बनाए हैं, जबकि 220 विकेट झटके हैं.

अब सवाल यह उठा रहा है कि क्या इन तीनों ही खिलाड़ियों ने सही समय पर टी20 से संन्यास लिया है? रवींद्र जडेजा की उम्र इस समय 35, रोहित शर्मा की 37 तो विराट कोहली की उम्र 35 साल है. ऐसे में उम्र के इस पड़ाव में इन तीनों ही खिलाड़ियों के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना थोड़ा मुश्किल रहेगा.