शिमला में 12 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना:19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज तापमान !
- By Arun --
- Friday, 07 Apr, 2023
Weather to be remain clear for the next 6 days in Himachal Pradesh
Himachal Weather Forecast:हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम साफ रहा। धूप खिली रहने से ऊना में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम बना रहने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने के आसार हैं। प्रदेश में मौसम खुलते ही अब सुबह और शाम के समय में ठंडक कम होना शुरू हो गई है।
वहीं केलांग में न्यूनतम तापमान 0.2, कल्पा में 2.0, कुफरी 5.1, डलहौजी 6.3, मनाली 6.4, शिमला 8.3 और धर्मशाला में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, गुरुवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 29.5, हमीरपुर में 28.5, कांगड़ा-मंडी में 27.2, नाहन में 27.1, सोलन में 26.0, धर्मशाला में 24.2 और शिमला में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वही मौसम साफ होने के बाद जिला कुल्लू और लाहौल में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर आने लगा है। बर्फबारी से जलोड़ी दर्रा में अवरुद्ध हुए हाईवे-305 से गुरुवार को एक सप्ताह बाद निगम की बसें चलीं। दूसरी ओेर, अटल टनल रोहतांग से तीन दिन बाद बसों की आवाजाही आरंभ होने से आम लोगों को राहत मिली है।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/bjp-celebrated-44th-foundation-day
https://www.arthparkash.com/jso-recruitment-2023-started-in-himachal