Weather Update Today : उत्तर भारत के इन राज्यों में हो सकती है बरसात, आंधी तूफान का अलर्ट, जाने मौसम पर ये है IMD का अलर्ट
- By Sheena --
- Monday, 29 May, 2023
Weather forecast IMD alert delhi ncr weather rain 24 hours
Weather Update Today : देश में हीटवेव का प्रकोप समाप्त होने के बाद से लोगों को चिलचिलाती और झुलसाती गर्मी से बड़ी राहत मिली है। लेकिन कई राज्यों में मौसम के बिगड़े स्वरूप के चलते आफत भी झेलनी पड़ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) बता दें कि आज राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के झमाझम बारिश हुई, IMD के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बदला रहेगा। मई खत्म होने के साथ साथ तेज धूप भी छूमंतर हो गई। दिल्ली के जंतर मंतर, विजय चौक, संसद मार्ग और कनॉट प्लेस में रात को तेज बारिश हुई. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी बारिश हुई। बारिश का दौर एक-दो दिन और चलता रहेगा। राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिलों और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी- तूफान आने की संभावना है। राज्य के इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
IIFA Awards Winners List 2023 : आईफा अवॉर्ड्स में जानिए कौन रहा बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस ? यहां देखें विनर्स लिस्ट
ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं राज्य का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। बारिश की वजह से कुछ जगहों पर ऑरेंज और कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली निधेरा गढ़, बागेश्वर, अल्मोश के साथ साथ कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। दिल्ली-NCR में आंधी (Thunderstorm) के साथ बारिश (Rain) होने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के मुताबिक 29 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आईएमडी ने आज उत्तर प्रदेश में भी आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली-NCR समेत 21 राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और यूपी में आंधी, बारिश और ओले गिरने (Hailstorm) को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक आज सोमवार को उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने, आंधी ( हवा की रफ्तार 50-60 किमी. प्रति घंटे), और गरज के साथ बारिश होने और ओले गिरने की संभावना जताई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा में बिजली गिरने, तूफान ( हवा की गति 50-60 किमी. प्रति घंटे) और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।