पंचकूला पुलिस नें अवैध हथियार सहित आरोपी को काबू करके भेजा जेल
पंचकूला पुलिस नें अवैध हथियार सहित आरोपी को काबू करके भेजा जेल
पंचूकला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें अवैध हथियार सहित आरोपी को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान सावन पुत्र कर्मबीर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम नें गस्त पडताल करतें हुए राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला में मौजूद थें तभी वहा पर पुल के पास मौजूद एक व्यकित दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । जिसको शक की बुनाह पर कुछ दुर पर जाकर पुलिस पार्टी की सहायत सें काबू किया । जिस व्यकित नें अपनी पहचान सावन पुत्र कर्मबीर वासी राजीव कालौनी सैक्टर-17 पचंकूला बतलाया । जिस पर शक की बुनाह पर तालाशी लेने पर उसकी पहनी हुई जीन्स की पैन्ट की पोकेट से एक कमाणीदार चाकू बरामद हुआ जिसकी पैमाईश करने पर चाकू की कुल लम्बाई 9.5 इंच, फन की लम्बाई 4.5 इंच व बट की लम्बाई 5 इंच हुई । जिस अवैध हथियार को काबू करकें आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में 25-54-59 आर्मज एक्ट 1959 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।