कांग्रेस के सभी नेताओं को करेंगे एकजुट: हरिप्रसाद

कांग्रेस के सभी नेताओं को करेंगे एकजुट: हरिप्रसाद

We will unite all Congress leaders

We will unite all Congress leaders

कांग्रेस प्रभारी ने दो दिन चंडीगढ़ में किया बैठकों का आयोजन
हाईकमान जल्द करेगी नेता प्रतिपक्ष का ऐलान
जिला व हल्का स्तर पर कार्यशालाओं से मजबूत करेंगे प्रकोष्ठ

चंडीगढ़। We will unite all Congress leaders: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने स्वीकार किया है कि प्रदेश कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी को खत्म करके एक मंच पर लेकर आना उनके लिए बड़ी चुनौती है लेकिन बहुत जल्द इस चुनौती से निपट लिया जाएगा। प्रदेश के सभी नेता एक मंच पर दिखाई देंगे।

नियुक्ति के बाद पहली बार बीके हरिप्रसाद चंडीगढ़ पहुंचे और यहां मंगलवार से लगातार जिला प्रभारियों व अन्य नेताओं के साथ बैठक की। हरिप्रसाद इससे पहले वर्ष 2012 के दौरान भी हरियाणा के प्रभारी रह चुके हैं। करीब 12 वर्ष बाद भी हरियाणा में कांग्रेस के हालात नहीं बदले हैं।हरिप्रसाद ने स्वीकार किया कि उनकी चुनौतियां पहले से अधिक हैं।

आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बीके हरिप्रसाद ने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा तैनात पर्यवेक्षकों द्वारा नेता प्रतिपक्ष के संबंध में अपनी रिपोर्ट दी जा चुकी है। नियुक्ति के बाद वह स्वयं भी नेताओं के साथ बातचीत करके अपनी रिपोर्ट पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को दे चुके हैं। अब इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा फैसला लिया जाएगा। हरिप्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष का ऐलान समयबद्ध होने से इनकार करते हुए कहा कि जल्द ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में कांग्रेस का पूरा फोकस संगठन के गठन पर रहेगा। जिसके चलते प्रदेश, जिला तथा विधानसभा स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन करके पार्टी द्वारा अपने प्रकोष्ठ मजबूत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के दौरान हरियाणा में संगठन के गठन का काम पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश से लेकर ब्लाक स्तर तक संगठन के नेताओं की नियुक्तियां की जाएंगी।

पहले विधानसभा और आज निकाय चुनाव परिणाम को स्वीकार करते हुए कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि निकायों में 47 प्रतिशत मतदान से साफ है कि भाजपा जादू अब खत्म हो चुका है। चुनाव परिणाम पूरी तरह से मैनेजड रहे हैं। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि ईवीएम के विरूद्ध कांग्रेस की लड़ाई लगातार जारी रहेगी।