Haryana : नशे के दुष्प्रभावों के प्रति हम सब को रहना होगा जागरूक, विधायक दुड़ाराम ने साइक्लोथॉन यात्रा को सिरसा के लिए किया रवाना
We all have to be aware of the ill effects of drugs, MLA Dudaram leaves Cyclothon Yatra for Sirsa
We all have to be aware of the ill effects of drugs: चंडीगढ़। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश को नशा मुक्त करने के संकल्प को लेकर चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) यात्रा का भट्टू कलां में रात्रि विश्राम हुआ। इसके बाद साइक्लोथॉन यात्रा को फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर सिरसा जिला के लिए रवाना किया। यह यात्रा बनमंदोरी चौक से होते हुए पीलीमंदोरी गांव में ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत यात्रा जिला सिरसा के लिए रवाना हुई।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही साइक्लोथॉन यात्रा हरियाणा सरकार प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने को लेकर संकल्पित है। नशा मुक्ति के नाम की थीम पर चल रही यह साइकिल यात्रा प्रदेश के नागरिकों को नशा से दूर रखने के लिए कारगर साबित होगी। यह साइक्लोथॉन नशे के खिलाफ जंग में अहम रोल अदा करेगी। साइक्लोथॉन यात्रा नशे के खिलाफ एक सामाजिक अभियान है, जिसमें हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। यदि सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो नशे पर अंकुश लगाया जा सकता है।
नशा समाज और राष्ट्र दोनों के लिए घातक
उन्होंने कहा कि शराब के साथ-साथ ड्रग्स का चलन बढ़ता जा रहा है और विशेषकर युवा पीढ़ी इसका सबसे अधिक इसका सेवन कर रही है, जो समाज और देश दोनों के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इस पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाए। इसी के चलते मुख्यमंत्री ने एक सितंबर को करनाल ने साइक्लोथॉन यात्रा को रवाना किया है, जो प्रदेश के सभी युवाओं में जागरूकता लाएगी।
साइक्लोथॉन यात्रा में जिला के विभिन्न गांवों के युवाओं ने बढ़ चढकऱ भाग लिया, वहीं पीलीमंदोरी गांव की खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाली लड़कियों ने उत्साह व जोश के साथ यात्रा में भाग लेकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस दौरान खिलाडिय़ों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भी संदेश देकर नागरिकों को जागरूक किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी सहित कई अधिकारी, विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...