क्रिकेट जगत में शोक की लहर, ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर का हुआ निधन, टेस्ट में बनाए 4000 से ज्यादा रन

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर का हुआ निधन, टेस्ट में बनाए 4000 से ज्यादा रन

Australian Player Passed Away

Australian Player Passed Away

IND vs PM XI Warm-up Match: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम कैनबरा में वॉर्मअप मैच खेल रही है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बुरी खबर सामने आयी है. टीम के पूर्व क्रिकेटर इयान रेडपाथ का निधन हो गया है. वे 83 साल के थे. इयान ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान 66 टेस्ट मैच खेले. वे 5 वनडे मैच भी खेल चुके हैं.

रेडपाथ का करियर काफी यादगार रहा है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. रेडपाथ इस मुकाबले में शतक लगाने से चूक गए थए. उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी. उनका इंटरनेशनल क्रिकेटर करियर 1964 से 1976 तक रहा. रेडपाथ ने आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 में खेला था. वहीं आखिरी वनडे मैच 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.

दरअसल टीम इंडिया इस समय कैनबरा में है. यहां प्राइम मिनिस्टर इलेवन और भारत के बीच वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान ही इयान रेडपाथ के निधन की खबर आई. इससे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट शोक में है. अगर वॉर्मअप मैच की बात करें तो प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके. जबकि आकाश दीप ने 2 विकेट लिए. अब भारतीय टीम बैटिंग कर रही है.

बता दें कि इयान रेडपाथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 66 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान 8 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4737 रन बनाए. इयान रेडपाथ ने 5 वनडे मैच भी खेले. हालांकि इसमें कुछ खास नहीं कर सके. उनका डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. रेडपाथ ने 226 फर्स्ट क्लास मैचों में 14993 रन बनाए. इस दौरान 32 शतक और 84 अर्धशतक लगाए. लिस्ट ए में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा.