गर्मियों में तरबूज़ का जूस ही नहीं बल्कि इसके बीज से भी हो सकते है काफी फ़ायदेमंद, जानें इस खबर में
- By Sheena --
- Monday, 03 Apr, 2023
Watermelon seeds benefits in summer for body
Watermelon Seeds Benefits: गर्मियों में लोग खाना कम और जूस वगेरा का सेवन ज्यादा करते है क्योंकि उन्हें प्यास की कमी बार-बार लगती रहती है और वह फल और जूस आदि से खुद की पानी की कमी को दूर करते है। कुछ फल और उनके जूस शरीर के लिए अच्छे भी होते है और कुछ के तो बीज भी शरीर को कई फ़ायदे दे जाते है। जी हां, गर्मियों में बहुत से फल शरीर के लिए अच्छे होते है और उनमे से तरबूज का नाम सबसे ऊपर आता है। कई गुणों से भरपूर तरबूज इस मौसम में न सिर्फ शरीर में पानी की पूर्ति करता है, बल्कि कई तरह की समस्याओं से भी हमें दूर रखता है। शारीरिक रूप से फ़ायदा पहुंचाने के साथ ही तरबूज मानसिक स्वास्य्थ के लिए भी काफी गुणकारी है। आइए जानते है इसके और अनेक फ़ायदे।
पाचन तंत्र करे दुरुस्त
अगर आप तरबूज के बीजों का सेवन करते हैं, तो इससे आपके पाचन तंत्र को भी काफी फायदा मिलता है। अगर आप पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, तो इसके लिए तरबूज के बीजों का सेवन आपके लिए बेहद गुणकारी होगा।
वजन घटाने में कारगर
अगर आप कम समय में आसानी से अपना वजन घटाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी तरबूज के बीज आपके काम आ सकते हैं। दरअसल, इसमें कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है, जो वजन घटाने में काफी सहायक होते हैं।
हड्डियों बनाए मजबूत
अगर आप अपनी हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी तरबूज के बीज काफी फायदेमंद साबित होंगे। इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड्स, प्रोटीन, जिंक, फोलेट, पोटेशियम, कॉपर नैचुरल मल्टीविटामिन की तरह काम करते हैं और हड्डियों को मजबूती देते हैं।
त्वचा के लिए गुणकारी
तरबूज के बीज सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी होते हैं। इन बीजों को पीसकर चेहरे पर लगाने से न सिर्फ आपकी त्वचा चमकदार बनती है,बल्कि इससे ब्लैकहेड्स भी दूर होते हैं। साथ ही चेहरे पर निखार भी आता है।