Haryana : आईएमटी सोहना, खरखौदा व ग्लोबल सिटी में लगेगा वाटर-ट्रीटमेंट सिस्टम : दुष्यंत चौटाला
Water treatment system will be installed in IMT Sohna, Kharkhoda and Global City
Water treatment system will be installed in IMT Sohna, Kharkhoda and Global City : चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भविष्य में प्रदेश में जितने भी नए उद्योग लगाए जाएंगे उनमें नई एवं आधुनिक तकनीक से युक्त वॉटर-ट्रीटमेंट प्रक्रिया अपनाई जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि आईएमटी सोहना, आईएमटी खरखौदा तथा ड्रीम-प्रोजेक्ट ग्लोबल सिटी को जीरो लिक्विड डिस्चार्ज की ओर लेकर जाएं और वहां के पानी को पुन: उपयोग के योग्य बनाए जाए। डिप्टी सीएम बृहस्पतिवार को अमृत जल क्रांति के अंतर्गत आयोजित जल-संगोष्ठी के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सीवरेज व बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए पुराने बुनियादी ढांचे को भी अपडेट करने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है।
डैड हो चुके बोरवेल को पुन: जीवित किया जा सकेगा
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पुराने रोहतक शहर के औद्योगिक क्षेत्र की सीवरेज आदि की व्यवस्था को नई तकनीक के माध्यम से पायलट तौर पर दुरूस्त करने का आह्वान किया ताकि पानी का फिर से उपयोग किया जा सके। उन्होंने महाराष्ट्र के जिला लातूर में प्रयोग की जा रही है उस तकनीक का भी जिक्र किया जिससे डैड हो चुके बोरवेल का पुन: जीवित किया जा सकता है।
राज्य में प्राकृतिक झीलों के निर्माण पर चर्चा की
उन्होंने प्रदेश के विशेषज्ञों से फरीदाबाद में डैड-बोरवेल को ठीक किए जा रहे प्रोजेक्ट को पूरे प्रदेश में लागू करने की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने राज्य में प्राकृतिक झीलों के निर्माण पर चर्चा की और कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जल-संरक्षण के क्षेत्र में कम से कम एक-एक पायलट प्रोजेक्ट बनाया जाए ताकि उनके परिणामों के आधार पर लोगों को प्रेरित कर सकें। उन्होंने कहा कि पानी के समुचित प्रबंधन के अभाव में ही वॉटर-क्राइसिस की नौबत आने लगी है, शहरों में टैंकर से पानी की सप्लाई करनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें....
ये भी पढ़ें....
Haryana : 2025 तक ट्रीटेड वाटर का हो सकेगा 60 प्रतिशत तक उपयोग : डा. बनवारी लाल