बलौंगी में पानी का संकट गहराया
बलौंगी में पानी का संकट गहराया
बीस दिन से लोग उठा रहे हैं दिक्कत, नहीं हो रही कोई सुनवाई
मोहाली। बलौंगी कालोनी के आजाद नगर व अन्य इलाकों में पानी की सप्लाई न मिलने से लोग परेशान है।लोग घंटों पानी के लिए धक्के खा रहे हैं। इतना ही नहीं मजबूरी में लोगों को पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। वहीं, टैंकर वाले भी अब लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए मनमाने रेट वसूल रहे हैं। इलाके के लोगों ने विधायक कुलवंत सिंह गुहार लगाई है कि इलाके में पानी का संकट दूर किया जाए, ताकि लोगों को दिक्कत न उठानी पड़़े।
बलौंगी कॉलोनी के पंच लाल बहादुर ने बताया कि गत दिनों से पानी की सप्लाई बहुत कम हो रही है। जिससे इलाके के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वह जब भी ट्यूबवेल ऑपरेटर को फोन कर बताते हैं कि इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है तो उसका आगे से जवाब होता है कि उसने ट्यूबवेल चलाकर पानी की सप्लाई शुरू कर दी है। अगर आजाद नगर में पानी नहीं पहुंच रहा है तो वह क्या कर सकता है। दूसरी तरफ इलाके में जहां भी पानी की टूटियां नीचे लगी हुई है उनमें पानी आ जाता है। ऐसे में पानी भरने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग जाती है। इतना ही नहीं मजबूरी में लोगों को अपने समरसेबल पंप लगाने पड़ रहे हैं। इस मौके वहां पर जुटे लोगों ने बताया कि वह विभाग को इस बारे में बता चुके हैं। लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले विधायक कुलंवत सिंह की तरफ से इलाके में टयूबवेल लगाने का काम शुरू किया था। लेकिन उसके बाद भी हालात में सुधार नहीं हुआ। लोग मजबूरी में टेँकर मंगवाकर काम चला रहे हैं।