Watchman murdered in Panipat

ताऊ देवी लाल पार्क पानीपत में चौकीदार की हत्या, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम

Panipat-Chokidar

Watchman murdered in Tau Devi Lal Park Panipat

पानीपत। बदमाशों का उत्पाद दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है, कानून व्यवस्था की परवाह न करते हुए अज्ञात 8-9  बदमाशों ने पानीपत शहर के जीटी रोड स्थित सेक्टर 6 के ताऊ देवी लाल पार्क में बने लेबर क्वार्टर में सो रहे चौकीदार और माली पर हमला कर दिया। बदमाशों ने दोनों पर लाठी-डंडों, सरियों, ईंटों आदि से हमला किया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने पार्क में जमकर उत्पात भी मचाया। वहां तोड़-फोड़ भी की। चौकीदार की स्कूटी भी तोड़ दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। खून से लथ-पथ हालत में माली ने किसी तरह मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी।

सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस व डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना चौकीदार के परिजनों को भी दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद चौकीदार के परिजन भी सिविल अस्पताल पहुंच गए। वह उसकी हालत ज्यादा गंभीर होते देख उसे बिशन स्वरुप कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हमले में घायल माली को प्रारंभिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल के जनरल वार्ड में ही भर्ती कर लिया गया है। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पुलिस ने अस्पताल में भर्ती रमेश की निगरानी में जवान तैनात कर दिए हैं।

जानकारी देते हुए घायल माली रमेश (50) ने बताया कि वह गांव रजापुर का रहने वाला है। वह 1986 से ताऊ देवी लाल पार्क में बतौर माली कम चौकीदार नौकरी करता है। उसके साथ गांव अहर से राजबीर (52) बतौर चौकीदार नौकरी करता है। दोनों ही 1986 से यहां नौकरी करते हैं। रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे दोनों पार्क का रुटीन राउंड लगाकर पार्क में बने लेबर क्वार्टर में चले गए थे। दोनों ने वहां हमेशा की तरह खाना खाया और फिर सो गए थे।

रात करीब साढ़े 12 बजे उनके कमरे का दरवाजे खटखटने की तेज आवाज सुनाई दी। दोनों आवाज सुनकर उठ ही रहे थे कि इसी दौरान बाहर से दरवाजा तोड़ दिया गया। दरवाजा तोडक़र हथियारबंद करीब 8-9 बदमाश अचानक आ धमके। जिन्होंने वहां आते ही उनसे पूछा कि क्या तुम होमगार्ड हो।

दोनों ने कहा कि नहीं वे होमगार्ड नहीं है, वे माली और चौकीदार हैं। इतना सुनते ही बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों, सरियों और ईंटों से हमला कर दिया। हमले के दौरान दोनों अपने बचाव में भागने लगे तो बदमाशों ने उनके सिर पर वार किए। इस दौरान चौकीदार राजबीर वहीं जमीन पर गिर गया। नीचे गिरने पर भी बदमाशों ने उस पर हमला किया। जिससे राजबीर की अस्पताल में मौत हो गई।