टीवी देखना होगा महंगा, फेवरेट चैनल देखने के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
BREAKING

टीवी देखना होगा महंगा, फेवरेट चैनल देखने के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

TV Channel Price Hike

TV Channel Price Hike

Broadcasters Hike Channel Prices: नए साल में टीवी देखने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. जी एंटरटेनमेंट, वायाकॉम 18 और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया जैसे देश के टॉप ब्रॉडकास्टर्स ने आम लोगों को बड़ा झटका देते हुए अपने टीवी चैनलों की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. इस ऐलान के बाद अब ग्राहकों को अपना पसंदीदा चैनल देखने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी.

ब्रॉडकास्टर्स ने कितनी बढ़ाई दरें

वायाकॉम 18 और नेटवर्क 18 की डिस्ट्रीब्यूशन आर्म ने अपने चैनलों की दरों में 20 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है. वहीं जी एंटरटेनमेंट ने चैनलों की दरों में 9 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. सोनी ने चैनल रेट्स में 9 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. वहीं डिज्नी स्टार ने अभी तक बढ़ोतरी की जानकारी नहीं दी है.

कब से लागू होंगी नई दरें?

ब्रॉडकास्टर्स ने यह साफ कर दिया है कि बढ़ी हुई दरें 1 फरवरी 2024 से लागू हो जाएंगी. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई के नियमों के अनुसार ब्रॉडकास्टर्स नई दरों के ऐलान के 30 दिन के बाद ही उन्हें लागू कर सकते हैं. ऐसे में ट्राई ग्राहकों के हित में दरों की सही तरीके से निगरानी करने की कोशिश कर रहा है.

क्यों बढ़ाए गए टैरिफ?

2024 चुनावी साल है. ऐसे में TRAI टीवी चैनलों की दरों में इजाफा करके आम लोगों की नाराज नहीं करना चाहता है. वायाकॉम 18 ने सबसे ज्यादा अपने चैनल की दरों में इजाफा किया है क्योंकि इस साल कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के डिजिटल राइट्स, बीसीसीआई मीडिया राइट्स, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मीडिया राइट्स और ओलंपिक 2024 जैसे कई प्रमुख कार्यक्रमों के राइट्स खरीदे हैं. कंपनी ने इसके लिए 34,000 करोड़ रुपये का भारी भरकम निवेश किया है. कंपनी इस रकम की भरपाई चैनलों के रेट को बढ़ाकर करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा डिज्नी ने इस साल के ICC के राइट्स प्राप्त किए हैं. ऐसे में कंपनी अपनी रकम की भरपाई बढ़ी दरों से करना चाहती है. 

यह पढ़ें:

फोनपे, पेटीएम से भर पाएंगे अस्पताल में 5 लाख तक का बिल, सरकारी संस्थान ने बताया कब से मिलने लगेगी सुविधा

Adani Group में करण अडानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने APSEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर

UK-US की तर्ज पर बदलेगी धारावी की सूरत, अडानी ने इस विदेशी फर्म से मिलाया हाथ!