मोहित रैना को एमएक्स प्लेयर की ऑरिजिनल सीरीज 'भौकाल 2' में एस.एस.पी नवीन सिकेरा का किरदार निभाते देखें
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

मोहित रैना को एमएक्स प्लेयर की ऑरिजिनल सीरीज 'भौकाल 2' में एस.एस.पी नवीन सिकेरा का किरदार निभाते देखें

मोहित रैना को एमएक्स प्लेयर की ऑरिजिनल सीरीज भौकाल 2 में एस.एस.पी नवीन सिकेरा का किरदार निभाते देखें

मोहित रैना को एमएक्स प्लेयर की ऑरिजिनल सीरीज 'भौकाल 2' में एस.एस.पी नवीन सिकेरा का किरदार निभाते देख

एमएक्स प्लेयर की ऑरिजिनल सीरीज 'भौकाल' की 20 जनवरी को इसके दूसरे सीजन के साथ वापसी होने जा रही है। यह एक बहादुर भारतीय आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा, जिन्हें असली जिंदगी के सिंघम के रूप में जाना जाता है, की जिंदगी पर आधारित है। इस सीरीज का दूसरा सीजन कुछ दमदार ऐक्शन सीक्वेंस और दिलचस्प सस्पेंस से भरा है। दर्शक इस सीरीज में मोहित रैना को एस.एस.पी नवीन सिकेरा के रूप में देखेंगे, जो एक बार फिर से इस किरदार को परदे पर निभा रहे हैं।

मोहित परदे पर अपने हर किरदार को बखूबी उतारने के लिये जाने जाते हैं। उनका मनोहर व्यक्तित्व, गंभीरता और अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने की उनकी काबिलियत ने उन्हें असल जिंदगी के एक सिंघम का किरदार निभाने के लिये परफेक्ट पसंद बनाती है।

मोहित ने अपने किरदार की तैयारी के बारे में बताते हुये कहा, "यह्व रोल ऑफ़र किये जाने के बाढ मैं आईपीएस ऑफियर के विचारों की प्रक्रिया को समझता चाहता था; जियकी जिंदगी पर यह शो आधारित है इयलिये यैंने तनतवीत सिकेरा के याथ समय बिताया; एक पुलिसकर्मी के पीछे छिपे इंसान को कसझते की कोशिश की और सुनिश्चित किया कि जह्हां तक संभव ह्वो मैं इस किरदार को बख्वी तिभा पाऊं और एस एय: पी तवीन ग्परिकेरा के किरदार के स्राथ त्याय कर पाऊं। येरे लिये यह जानता जरूरी था एक कियान का बेटा कैसे एक आईपीएय ऑफिसर बना और इतने निडर अंदाज में यूपी ये अपराध का खात्मा किया। इतते जोश के साथ
ऐक्शन सीक्वेंय को परफॉर्य करता आयलॉस्स बोलना और सारी चीजें करना; मेरे लिये एक अद्भृत अतुभव रह्ा/ देश को यर्वोपरी रखने की भधावता को यही तरीके ये व्यक्त करता; एक ऐसी चीज थी; जियने मुझे परे प्रोजेक्ट के ढौरात जोश से धरप्र बनाये रखा/!