शहरों की तरह कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था को गांवों में भी किया जाएगा लागू : बबली
- By Krishna --
- Friday, 16 Dec, 2022
Waste management system will be implemented in villages like cities
कहा-समाज सेवा का प्रण लेकर, विकास के विजन के साथ काम करें पंचायती राज के जन प्रतिनिधि
Waste management system will be implemented in villages like cities : चंडीगढ़। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली (Devendra Babli) ने कहा कि पंचायती राज के सभी जन प्रतिनिधी समाज सेवा का प्रण लेकर, विकास के विजन के साथ काम करें, तभी गांवों का विकास हो पाएगा। हमें मिलकर गांवों में मूलभूत सुविधाओं (Basic Amenities) को दुरुस्त करना है। इस कार्य को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से सभी पंच, सरपंच, जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों को सहयोग रहेगा। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली शुक्रवार को करनाल में जिला स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन में जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।
देवेंद्र बबली ने कहा कि हरियाणा सरकार शहरों की तर्ज पर कूड़ा प्रबंधन (waste management) का कार्य गांवों में भी लागू करने की योजना बना रही है। इस संबंध में ब्लॉक स्तर पर टेंडर देने की तैयारी की जा रही है। इससे गांवों में बड़ा बदलाव आएगा। श्री बबली ने कहा कि हमें खुद भी स्वच्छता का प्रण लेना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी। हमें हफ्ते में 2 घंटे और महीने में 100 घंटे खुद सफाई का प्रण लेना चाहिए।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने दीप प्रज्जवलन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ / Development and Panchayat Minister inaugurated the program by lighting the lamp
इस दौरान सर्वप्रथम विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में देवेंद्र बबली ने सभी चुने हुए जन प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि जनता ने आप सभी को विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि चुने हुए प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी से सुविधा देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि शहरों जैसी सुविधाएं (Facilities Like Cities) और योजनाएं गांवों में लेकर जाते हैं तो वो दिन दूर नहीं जब लोग शहरों से गांवों में आकर बसेंगे।
सभी जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर मुख्यमंत्री ने शुरू की नई परंपरा / The Chief Minister started a new tradition by administering oath to all public representatives
देवेंद्र बबली ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने सभी जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर नई परंपरा की शुरूआत की है। इससे जन प्रतिनिधी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इससे ग्रामीण आंचल में बड़ा बदलाव भी आएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) विकास को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रहे हैं। पंचायत विभाग ने 6200 पंचायतों की संपत्तियों की मैपिंग करवाने का कार्य पूरा किया। अब 3700 बिल्डिंगों को चयनित किया गया है, इनमें से 1200 पर लाइब्रेरी और 800 पर जिम स्थापित की जाएगी।
गांवों के विकास का ब्लू-प्रिंट करें तैयार / Prepare a blue-print for the development of villages
देवेंद्र बबली ने कहा कि जन प्रतिनिधि गांव के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार करें। जो भी पंचायत अपने यहां ग्राम सभा में पास करके कबाड़ व कूड़ा कर्कट डाले जाने वाली जगह का प्रपोजल तैयार करके पंचायती विभाग के पास भेजेगी, उनके यहां पार्क बनवाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोचिंग के लिए जो बच्चे दूसरे राज्यों व बड़े शहरों में जाते हैं, यदि उनके लिए गांव में ही इन्फ्रास्ट्रक्चर, लाइब्रेरी व ई-लाइब्रेरी जैसी सुविधा दी जाएगी तो वह बाहर नहीं जाएगा। पढ़ा-लिखा समाज बनेगा तो राष्ट्र का निर्माण होगा।
जन-जन के लिए योजना बना रही हरियाणा सरकार / Haryana government planning for people
देवेंद्र बबली ने कहा कि हरियाणा सरकार जन-जन के लिए योजना बना रही है। घर-घर नल से जल पहुंचाया गया है, इस योजना को 90 प्रतिशत तक अचीव कर लिया गया है। जगमग योजना से 24 घंटे बिजली दी जा रही है। गांवों की शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अच्छी सडक़ें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों के पास जमीन है, उन्हें पर्यावरण को भी बचाना है और 10 प्रतिशत जमीन पर पेड़ पौधे लगाने हैं।
सरकार और प्रशासन के बीच कड़ी होते हैं जन प्रतिनिधि : हरविंदर कल्याण / People's representatives are the link between government and administration: Harvinder Kalyan
घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण (Gharaunda MLA Harvinder Kalyan) ने सभी चुने हुए जन प्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि, सरकार और जनता के बीच कड़ी होते हैं। लोकतांत्रिक प्रणाली में जन प्रतिनिधि न हों तो लोगों की सुनवाई इस तरीके से नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि करनाल जिले के सभी जन प्रतिनिधि पंचायतों को विकास की तरफ ले जाने का काम करेंगे। हरविंदर कल्याण ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2014 में बागडोर संभालते ही व्यवस्था सुधार का काम किया। आज प्रदेश में मैरिट के आधार पर नौकरी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जीतने वाले व्यक्ति की जिम्मेदारी बड़ी होती है। उन्हें भेदभाव भूलाकर पूरे गांव को परिवार मानकर विकास कार्य करने चाहिए। हम टीम की तरह काम करेंगे तो विकास होगा।
पंच, सरपंच और ब्लॉक समिति व जिला परिषद का चुनाव अलग-अलग करवाना अच्छा फैसला : विधायक रामकुमार कश्यप
विधायक रामकुमार कश्यप (MLA Ramkumar Kashyap) ने चुन हुए सभी जनप्रतिनिधियो को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचायत चुनाव में पंच, सरपंच और ब्लॉक समिति व जिला परिषद सदस्यों का चुनाव अलग-अलग करवाकर अच्छा फैसला लिया। इससे मतदाताओं को फायदा हुआ। इसके साथ-साथ महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर व बीसी-ए कैटेगरी को 8 प्रतिशत आरक्षण देना भी स्वागत योग्य फैसला है। इस पर मुख्यमंत्री की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने विकास एवं पंचायत मंत्री से गुजारिश की कि जिन पंचायतों की आमदनी नहीं है, उन्हें फंड वितरण के समय सबसे पहले प्राथमिकता दी जाए।