पानीपत से बड़ी ख़बर ऑटो चालकों ने देखे क्यों कर दी दुकानदार की धुनाई
पानीपत से बड़ी ख़बर ऑटो चालकों ने देखे क्यों कर दी दुकानदार की धुनाई
पानीपत (मदन बरेजा ): पानीपत के व्यस्त चौक चौराहों पर दुकानदार हुए ऑटो चालकों के आतंक से परेशान। दुकान के आगे से सवारी भरने से रोकने पर ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार की की पिटाई रोष स्वरूप मार्केट के दुकानदारों ने जताया पुलिस प्रशासन के सामने जताया अपना रोष , मार्केट बंद कर ऑटो चालकों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई करने की मांग।
जानकारी के अनुसार बस अड्डा हो या लाल बत्ती चौक हो या असंध रोड हो बस आटो चालकों की एक ही होड़, सवारियो बिठाने की होड़ उनके एक जगह खड़े होने की वजह से दूसरे का कारोबार ही ठप हो जाए। चौक चौराहे पर बनी दुकान के सामने यह समस्या और भी बड़ी हो जाती है क्योंकि सवारियां अक्सर इन्हीं जगहों पर खड़े होकर आटो की इंतजार करती हैं जिनको लेने के चक्कर में ऑटो चालक लंबे समय तक दुकानों के आगे खड़े रहते हैं अगर दुकानदार एतराज करता है तो उनके साथ मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं ऐसा ही मामला लाल बत्ती चौक असंध रोड के सामने आया। दुकान के सामने ज्यादा देर ऑटो को खड़ा करने का एतराज करने पर दुकानदार से ऑटो चालक की हुई कहासुनी के बाद ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ दुकानदार को ही पीट डाला दुकानदार के साथ हुई मारपीट के बाद मार्केट के सभी दुकानदारों ने रोष स्वरूप अपनी दुकानें बंद कर पुलिस से मांग की कि जल्द ऑटो चालक को पकड़ कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने दुकानदारों को ऑटो चालक के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।