नगर निगम शिमला के वॉर्ड नंबर 4 से प्रत्याशी डॉ. सपना कश्यप ने समर्थकों के साथ किया चुनाव प्रचार
- By Arun --
- Saturday, 15 Apr, 2023
Awareness for MC Shimla Elections 2023
शिमला:निगम शिमला के चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को गति देना शुरू कर दिया इसी के चलते वॉर्ड नंबर 4 अनाडेल से भाजपा प्रत्याशी सपना कश्यप ने आज दूसरे दिन अनाडेल वॉर्ड में चुनाव प्रचार किया और वोट मांगे उन्होंने कहा कि वे वॉर्ड के जिस भी क्षेत्र में वे जा रही हैं वहां उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है इस दौरान डॉ. सपना कश्यप ने लोगों को ये विश्वास दिलाया कि यदि वे विजयी होती हैं और उन्हें जनता सेवा का मौका देती है तो निश्चित तौर पर जनता के समक्ष पेश आने वाली प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
बताते चलें डॉ सपना कश्यप ,जिन्हें भाजपा ने वार्ड नं 4 अनाडेल से अपना प्रत्याशी बनाया है ये बेहद सरल स्वभावी व मृदुभाषी हैं डॉ सपना कश्यप काफी लंबे समय से सामाजिक भलाई के कार्यों सहित सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यो में भी सक्रिय है डॉ. सपना कश्यप निःस्वार्थ भाव सेवार्थ से जुड़े कामो में अग्रिम पंक्ति में रहती है।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/accused-escaped-from-jail
https://www.arthparkash.com/budget-announcements-on-the-ground