नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के बीच वाकयुद्ध हुआ शुरू, कौल बोले- थुनाग की बाढ़ में बहकर आई लकड़ियों की सीबीआई जांच करवाए सरकार
- By Arun --
- Wednesday, 26 Jul, 2023
War of words started between Leader of Opposition Jairam Thakur and former minister Kaul Singh Thaku
मंडी:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के बीच एक बार फिर वाकयुद्ध शुरू हो गया है। इस बार मामला थुनाग में बाढ़ में बह कर आई लकड़ियों से शुरू हुआ है। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सरकार से मांग उठाई है कि थुनाग में बाढ़ के साथ बहकर आई लकड़ियों की सीबीआई जांच करवाई जाए।
मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सरकार के समय में अनियमितताएं बरतकर बिना वन विभाग की अनुमति के कई सड़कों का निर्माण हुआ है और उसमें हजारों पेड़ काटे गए हैं। जो लकड़ी बाढ़ में बहकर आई वो भी उसी का ही नतीजा है। इसी कारण लोगों का भारी नुकसान हुआ। सरकार को चाहिए कि सही अधिकारी तैनात करके इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए।
जयराम ठाकुर से पूछा – बताएं कौन अधिकारी जाना चाहते हैं केंद्र में
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर यह कह रहे हैं कि प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी सरकार से दुखी है और केंद्र में जाना चाहती है। जयराम ठाकुर ऐसे अधिकारियों के नाम बताएं जो केंद्र में जाना चाहते हों। प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है और कहीं जाने की इच्छुक नहीं है। नियमों के तहत यदि कोई अधिकारी केंद्र में जाना चाहे तो उसे सरकार के पास आवेदन करना पड़ता है। जबकि अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है।
जयराम बताएं कि क्या उनके पास किसी ने आवेदन किया है। उन्होंने जयराम ठाकुर को नसीहत दी कि वे आपदा की स्थिति में राजनीति न करे और केंद्र से राहत पैकेज लेकर आएं और उसका श्रेय लें, हम भी इसके लिए केंद्र का आभार जताएंगे। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने अपनी एक महीने की पेंशन सीएम राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने लोगों से भी अधिक से अधिक संख्या में राहत कोष मे दान करने की अपील की ताकि अधिक से अधिक आपदा प्रभावितों की मदद की जा सके। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, प्रदेश महासचिव चेत राम ठाकुर और जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर भी मौजूद रही।