बलूचिस्तान में जंग जैसे हालात! 20 आतंकी मारे गए और 9 पाकिस्तानी सैनिक भी हुए ढेर

बलूचिस्तान में जंग जैसे हालात! 20 आतंकी मारे गए और 9 पाकिस्तानी सैनिक भी हुए ढेर

बलूचिस्तान में जंग जैसे हालात! 20 आतंकी मारे गए और 9 पाकिस्तानी सैनिक भी हुए ढेर

बलूचिस्तान में जंग जैसे हालात! 20 आतंकी मारे गए और 9 पाकिस्तानी सैनिक भी हुए ढेर

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर बढ़ते हमलों के बीच पाकिस्तानी सेना ने बीएलए विद्रोहियों को मार गिराने का दावा किया है. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के 20 विद्रोहियों को मार गिराया है जिन्होंने पाकिस्तानी सेना के शिविर पर हमला किया था। उन्होंने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन क्लीन अप नाम दिया। हालांकि इसमें पाकिस्तानी सेना के 9 जवानों की भी मौत हो गई है.

पाक सेना के मुताबिक नौशकी प्रांत में हुई मुठभेड़ में 9 विद्रोही मारे गए। यहां एक अधिकारी समेत पाक सेना के चार जवानों की भी मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान पाक सेना ने विद्रोहियों को खदेड़ दिया। ये विद्रोही जाकर पंजगुर में छिप गए, जिन्हें अगले दिन पाक सेना ने मार गिराया। इसके अलावा शुक्रवार को बलगातार इलाके में सैन्य शिविर पर हमले से जुड़े तीन अन्य विद्रोही मारे गए। बता दें कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कैंप में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली थी। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि विद्रोहियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया.

इमरान खान ने सेना को दी बधाई

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को ट्वीट कर पाकिस्तानी सेना को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी सेना ने हमलों को नाकाम कर दिया था. इमरान ने ट्वीट कर कहा था, 'हम अपने बहादुर सुरक्षा बलों को सलाम करते हैं, जिन्होंने बलूचिस्तान के पंजगुर और नौशकी में हुए हमलों को नाकाम कर दिया.

पहले भी हो चुके हैं 2 बड़े हमले

इससे पहले 28 जनवरी को डेरा बुगती के सुई इलाके में बम धमाका हुआ था. इसमें पाक सेना के तीन जवान और बुगती समुदाय का एक नेता शहीद हो गया और 8 लोग घायल हो गए। 30 जनवरी को जाफराबाद जिले के डेरा अल्लाहयार कस्बे में ग्रेनेड से हमला हुआ था. इसमें दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 17 लोग घायल हो गए।

इसी हफ्ते बीएलए ने बलूचिस्तान के अशांत प्रांत में हमला किया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के कई जवान शहीद हो गए थे. आपको बता दें कि बलूचिस्तान क्षेत्रफल की दृष्टि से पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है। यहां चीन-पाकिस्तान के सबसे बड़े आर्थिक गलियारे का प्रोजेक्ट भी चल रहा है।