Repoll in Yamunanagar: यमुनानगर व नूंह के मतदान केंद्रों पर दोबारा होगा मतदान
Repoll in Yamunanagar
चुनाव आयोग ने हिंसा की घटनाओं के बाद लिया फैसला
चंडीगढ़। Repoll in Yamunanagar: हरियाणा में पहले चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा(violence during voting) की घटनाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने यमुनानगर तथा नूंह जिलों में एक-एक मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान(Repoll) के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को इन केंद्रों पर दोबारा मतदान करवाया जाएगा।
अधिसूचना जारी
हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इनमें मारूपुर गांव के वार्ड नंबर-3 में पंच पद प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह बदलने पर दोबारा चुनाव कराया जाएगा। दरअसल, मारूपुर के वार्ड नंबर-3 से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, इनमें से दोनों प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदल गए।
इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त को दी गई। इसके बाद उपायुक्त की ओर से राज्य चुनाव आयोग को इस बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद आयोग की ओर से दोबारा मतदान करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके साथ ही नूंह जिले के मानोता गांव में बूथ कैप्चरिंग, ईवीएम को तोडऩे और बेल्ट बॉक्स को तोडऩे की घटना पर हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए दोबारा से चुनाव करवाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां बनाए गए बूथ नंबर 77 और 78 में कुछ शरारती तत्वों ने ईवीएम को तोडऩे के साथ चुनाव सामग्री को भी नुकसान पहुंचाया था। गांव मानोता में सरपंच और पंच पद के छह वार्डों के लिए दोबारा से चुनाव कराया जाएगा।