उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर मतदान कल, 632 उम्मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे मतदाता
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर मतदान कल, 632 उम्मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे मतदाता

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर मतदान कल

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर मतदान कल, 632 उम्मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे मतदाता

नैनीताल: उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों (assembly seats) के लिए सोमवार 14 फरवरी को मतदान (Voting) होना है. इस बार कुल 629 उम्मीदवार (Candidate) मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला (fate decides) 82,66,644 मतदाता (Voter) करेंगे. जिसमें कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिलाओं के साथ 40 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 94471 सर्विस वोटर भी हैं। जबकि राज्य में कुल 11697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसकी सुरक्षा व्यवस्था 50 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को सौंपी गई है. इसके अलावा संवेदनशील केंद्रों के लिए रिजर्व फोर्स भी रखी गई है।

मतदान दल ईवीएम लेकर स्ट्रांग रूम से निकलने लगे

कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इसे देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने एक मतदान स्थल पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1250 करने का आदेश दिया है। राज्य में शनिवार शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. प्रत्याशी व समर्थक समूह बनाकर घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। मतदान दल पहले ही सुदूर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं। जबकि रविवार सुबह से ही मतदान दलों को ईवीएम मशीनों से मतदान केंद्रों पर वाहनों से भेजा जा रहा है. ऊधम सिंह नगर के नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों सहित कुमाऊं में 1488 बूथों के लिए मतदान दलों को स्ट्रांग रूम से निकालकर ईवीएम दिए जा रहे हैं. जिसके बाद पार्टियां सामान बचा कर रवाना हो रही हैं.

बूथों की सुरक्षा करेंगे 50 हजार सुरक्षाकर्मी

उत्तराखंड में विभिन्न जिलों के 145 संभावित विवादित मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा के साथ-साथ सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी. विवादित केंद्रों पर वायरलेस के जरिए पल-पल की जानकारी ली जाएगी। इनमें एक-एक सेक्शन फोर्स भी तैनात की जाएगी। सुरक्षा के लिए 110 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 26 कंपनी पीएसी, 4604 राज्य से और 13200 अन्य राज्यों के होमगार्ड कर्मियों, 4178 पीआरडी और 26 कंपनी फॉरेस्ट गार्ड को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. विवादित मतदान केंद्र हरिद्वार जिले में 51, देहरादून में 40, नैनीताल में 20, यूएसनगर में 17, अल्मोड़ा में 14, पौड़ी में दो और रुद्रप्रयाग में एक मतदान केंद्र हैं. इन सभी केंद्रों पर 11 कंपनी अतिरिक्त बल को रिजर्व के रूप में तैनात किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी तत्काल तैनात की जा सके.

चमोली जिले में सबसे अधिक पैदल दूरी का मतदान केंद्र

उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ विधानसभा के दुमक गांव में मतदान केंद्र इस बार भी राज्य में सबसे अधिक पैदल चलने वाला बूथ बना हुआ है. इस गांव में मतदान दल को 20 किमी की दूरी मापनी होगी। मतदान दल यहां पहुंचने के लिए दो दिन पहले गोपेश्वर से रवाना हुए थे। उन्हें पीपलकोटी से थोड़ा आगे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलना होगा। कुछ दूरी के लिए उतरना होगा और फिर पहाड़ी पर एक कठिन खड़ी चढ़ाई होगी। कलगोट भी बद्रीनाथ विधानसभा का एक ऐसा ही मतदान केंद्र है। इसके लिए भी जवानों को करीब 18 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पर सफर करना होगा।