गर्मी के पारे से लाल हुए मतदाता प्रशासन पर बरसे
Lok Sabha Elections 2024
सेक्टर 49डी, 52, मौलीजागरां में पोलिंग बूथ के बाहर पहुंची कतारों में मतदाता बेहाल
लोग बोले प्रशासन ने सेक्टर से बाहर बनाए पोलिंग बूथ, एक मील पैदल चलकर पहुंच रहे लोग
लू से बचने को जगह तलाश रहे मतदाता, प्रशासन को दे रहे बदइंतजामी के दोष
अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
चंडीगढ़, 1 जून। Lok Sabha Elections 2024: जून के महीने की शुरुआत चंडीगढ़ में 7वें चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान 42 डिग्री पारे को झेल रहे मतदाताओं के रोष साथ हुई है। दोपहर साढ़े 12 बजे तक 25.3 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। उधर, दर्जनों मतदाता पोलिंग स्टेशनों के बाहर कतारों में चिलचिलाती धूप में खड़े हुए बेहाल हो रहे हैं। आसमान से बरस रही आग के नीचे खड़े इन मतदाताओं के सिर पर छत तो दूर उन्हें पीने के पानी तक के लाले पड़े हुए हैं। मनीमाजरा के बूथ नंबर 433, 434, 435 और 436 में मतदान करने के लिए सुबह 7 बजे से पहले ही लोग जमा हो गए थे। मतदान केंद्र के बाद वोट डालने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। मौलीजागरां, सेक्टर 52, सेक्टर 49 डी, डड्डूमाजरा के अलावा शहर में कई ऐसे बूथ देखे गए जहां पोलिंग बूथ के बाहर करीब 200 मीटर लंबी कतारें नजर आ रही थी। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग से पहले भी यहां मतदाता जुटना शुरू हो गए थे। सेक्टर 52 में मतदाताओं ने आरोप लगाए कि उनके सेक्टर में पोलिंग बूथ बनाया जाना चाहिए था लेकिन प्रशासन ने करीब एक किलोमीटर दूर बूथ बना कर मतदाताओं को परेशान किया है। महिलाओं ने कहा कि वे बच्चों को घरों में छोडक़र नहीं आ सकते क्योंकि बच्चे छोटे हैं। यदि उन्हें धूप में बाहर लेकर निकलें तब बच्चों के बीमार होने का खतरा ज्यादा हैं। यहां आकर भी खुले में खड़ा रह कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
हीट वेव को देखते हुए प्रशासन ने नहीं किए प्रबंध
चंडीगढ़ में पिछले चार दिनों से तापमान 44 से 46 डिग्री के आसपास बना हुआ है। हीट वेव की वजह से कई लोग बीमार हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव की शुरुआत भी चढ़ते पारे के साथ हुई। दोपहर 12 बजे तापमान 41 डिग्री के नजदीक रिकॉर्ड किया गया। तब भी शहर के कई पोलिंग बूथों पर कतार में नजर आ रही थी। लोगों ने कहा कि चंडीगढ़ में हीट वेव से मतदाताओं को बचाने के लिए प्रशासन की तरफ से काफी कम प्रबंध किए गए थे। स्कूलों अथवा सामुदायिक केंद्रों में सुविधाओं का जो दावा प्रशासन ने किया वहां भी लोगों की उम्मीद टूटती नजर आई।
मनीमाजरा में बूथ पर कूलर
मनीमाजरा के टाउन में बने सरकारी स्कूल में टैंट की छत और दो कूलर दिखाई दिए। कूलर की छांव में मतदाताओं के लिए बकायदा कुर्सियां लगाई गई हैं। हालांकि वहां मतदाताओं की भीड़ नजर नहीं आई लेकिन सीटिंग प्लान और कूलर देखकर मतदाताओं को राहत जरूर मिली। उधर, मनीमाजरा के एसएचओ रामदयाल, एसडीएम ने पोलिंग बूथों का जायजा लिया। किशनगढ़ के पोलिंग बूथ पर पहुंचे एसडीएम ने भी यहां सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। सामुदायिक केंद्र में कतार बाहर ग्राउंड तक आ चुकी थी।
इस गर्मी में उम्र निकली अब क्या घबराना
गांव किशनगढ़ के पोलिंग बूथ से लडख़ड़ा कर निकल रहीं बुजुर्ग महिला का गर्मी से गला सूख रहा था। बात करने पर 82 साल की कमला ने बताया कि वह किशनगढ़ में ही रहती हैं। बोलीं गर्मी में सारी उम्र बीत गई। किशनगढ़ में सालों पहले आए रहने आए थे। अपने सामने चंडीगढ़ को बनते हुए देखा। अब क्या घबराना। अब शहर की उन्नति के लिए मतदान किया है।