तीन दिनों के भीतर वोल्वो बसों का संचालन भी कुल्लू से कर दी जाएगी आरंभ, कुल्लू-मंडी एनएच पर एक तरफा आवाजाही शुरू
- By Arun --
- Sunday, 16 Jul, 2023
Volvo buses will also start operating from Kullu within three days, one-way traffic on Kullu-Mandi N
कुल्लू:हफ्ते बाद नेशनल हाई-वे मंडी कुल्लू मार्ग एक तरफा बहाल कर दिया है, जिससे जगह-जगह पर भू-स्खलन होने से फंसे वाहन चालकों ने जहां एक ओर राहत की सांस ली है, वहीं दूसरी ओर कुल्लू-मंडी मार्ग एक तरफा बहाल होने से आमजन ने भी अवश्य ही राहत की सांस ली है। नेशनल हाई-वे कुल्लू-मंडी के मध्य बंद था, जो कि अब खुल गया है।
इसलिए साधारण बसों के साथ इस मार्ग पर संचालन आरंभ किया जा रहा है, जबकि वोल्वो बसों का संचालन अभी मंडी से ही किया जा रहा है, क्योंकि मार्ग अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हैं। लगभग तीन दिनों के भीतर वोल्वो बसों का संचालन भी कुल्लू से आरंभ कर दिया जाएगा। अन्य रूटों पर भी बसों का संचालन मार्ग खुलने के उपरांत क्रमबद रूप से आरंभ कर दिया जाएगा।
क्षेत्रीय प्रबंधन डीके नारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाय को मंडी कुल्लू मार्ग एक तरफा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है, जिसके चलते शनिवार को एचआरटीसी कुल्लू द्वारा कुल्लू-मनाली बाया पतलीकूहल नगर से होकर बस सेवाएं आरंभ कर दी हैं। यह बस कुल्लू से पतलीकूहल नगर पुल तक जा रही है।
जहां से यात्री पैदल नगर पुल पार कर के पुल के दूसरी तरफ माहिली नामक स्थान से मनाली तक जा सकते हैं। दोनों बसों के साथ कनेक्टिवीटी रखी गई है। बंदरोल से मोहल मुद्रिका बस सेवा आरंभ कर दी गई है। भुंतर से गड़सा व ओट मार्ग पर बस सेवा आरंभ कर दी गई है। ओट से बंजार के मध्य 30 सीटर बस के साथ ट्रायल किया गया व पाया गया कि मार्ग अभी छोटी बस के साथ संचालन हेतु ठीक है।