पटियाला में आप ने बूथ स्तर पर की तैयारी ,1200 वालंटियर, तकरीबन 172 बूथों में निभाएंगे ड्यूटीयां

पटियाला में आप ने बूथ स्तर पर की तैयारी ,1200 वालंटियर, तकरीबन 172 बूथों में निभाएंगे ड्यूटीयां

पटियाला में आप ने बूथ स्तर पर की तैयारी

पटियाला में आप ने बूथ स्तर पर की तैयारी ,1200 वालंटियर, तकरीबन 172 बूथों में निभाएंगे ड्यूटीयां

पटियाला ।पटियाला शहरी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार प्रोफेसर सुमेर सिरा ने बताया के पटियाला शहर के दलित समाज का आम आदमी पार्टी को मिल रहा समर्थन यह बता रहा है कि आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की बनेगी । क्योंकि आज से पहले कभी भी ऐसा समर्थन नहीं मिला कि आम आदमी पार्टी के नुमाइंदे, लीडर, कार्यकर्ता भगवान श्री वाल्मीकि प्रकट दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करें। यह सौभाग्य पिछले दिनों मुझे प्राप्त हुआ और आज पूरे दलित भाईचारे में आम आदमी पार्टी के कामों और उनके उम्मीदवारों की चर्चा है। यहीं पर प्रोफेसर ने यह भी माना कि पिछली बार आम आदमी पार्टी यानी कि हमारी यह छोटी सी कमी रही कि हम बूथ स्तर पर काम नहीं कर पाए थे। जिसके चलते हमारे वालंटियर के साथ धक्का किया गया, और दूसरी  पार्टियों ने हमारे बूथ तक उखाड़ दिए। मगर अब इस कमी को दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी अपने वालंटियर के साथ पूर्ण तौर पर हर बूथ  लेवल पर काम कर रही है । और इसकी शुरुआत हो चुकी है वार्ड नंबर 36 धीरू नगर से जहां पर हमने 95, 96, 97, 98 नंबर बूथ जिन की तकरीबन 4500 वोट बनती है। पर अपना काम शुरू कर दिया है। यही गौरतलब है कि 3500  के आसपास वोट धीरू नगर की है और 1000 वोट आसपास के इलाकों की है। प्रोफेसर सिरा की अगुवाई में यहां पर कमेटियों का गठन होना शुरू हो गया है । चाहे वह धीरू नगर हो ,लाहौरी गेट हो, संजय कॉलोनी हो यहां पर सभी वॉलिंटियर्स तैयार कर लिए गए हैं। जो के इलेक्शनओं में बूथ स्तर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे, कि कौन सा वालंटियर बाहर टेबल पर लोगों की मदद करेगा । कौन सा वालंटियर अंदर बैठकर हर चीज पर नजर रखेगा। और कौन से वालंटियर यह जिम्मेदारी निभाएंगे के वोटर को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। और ना ही उसे दूसरी पार्टियां गुमराह कर सकें। क्योंकि प्रोफेसर का मानना है कि वोटर अपना मन बना चुका है कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार को लाया जाए और इसी के साथ हमारी बड़ी जिम्मेदारी यह बनती है के वालंटियर ड्यूटिया संभालते हुए जिम्मेदारी निभाते हुए हर वोटर को उसके सही बूथ तक पहुंचाएं तां जो वह अपने अधिकार का सही और अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकें। यही पर प्रोफेसर ने यह भी बताया कि हम 172 के आसपास बूथ पर तकरीबन 1200 वॉलिंटियर्स को जिम्मेदारियां सौंप देंगे जिन को बाकायदा ऑनलाइन ट्रेनिंग और फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्हों यह बताया जाएगा कि आपके अधिकार क्या है, आपकी ड्यूटी क्या है। आपने किस तरह से अपनी ड्यूटी को निभाना है  । पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में पूछे गए सवाल पर प्रोफेसर सिरा ने जवाब दिया कि कैप्टन ने जो अपनी पार्टी बनाई है। वह उन्हें फायदा दे ना दे मगर कांग्रेस पार्टी की वोट जरूर टूटेगी और वह वोट भी आम आदमी पार्टी को ही मिलेगी और वैसे भी आज वोटर कांग्रेस पार्टी के आपसी क्लेश से इस कदर परेशान है जैसे कोई डेली सोप प्रोग्राम इंटरटेनमेंट के लिए चल रहा हो। क्योंकि आज मौजूदा कांग्रेस पार्टी पहली कैप्टन सरकार की तरह ही सिर्फ वादे और लारों में अपना और पंजाब का टाइम खराब कर रही है । वह किसी भी मुद्दे पर सीधे तरीके से लोगों के सामने नहीं आ रहे बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू हर तरफ अपनी पार्टी की बुराई करते नजर आ रहे हैं। और पार्टी उन्हें मनाने में लगी नजर आ रही है । मानो जैसे कोई बच्चा बार-बार रुठ रहा हो और घरवाले उसे मनाने में लगे हैं। मगर पंजाब आज उस दौर से गुजर रहा है जहां पर उसे वादे लारे और रूठने ,मनाने से ज्यादा पंजाब के लोगों के लिए काम करने वाली सरकार की जरूरत है। और वैसे भी आज पंजाब की आवाम दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की अगुवाई में चल रही दिल्ली सरकार के कामों को देख रही है और उन्हें यह एहसास हो चुका है कि अगर पंजाब के हित में कोई पार्टी काम करेगी और पंजाब से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ सकेगी तो वह आम आदमी पार्टी है उस पर केजरीवाल की तरफ से पंजाब के लोगों को बिजली गारंटी सहित गारंटी जो दी गई है उसे भी आम आदमी पार्टी की पंजाब में लहर बन चुकी है और आने वाली 2022 की चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही यहीं पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान मुझे पटियाला शहरी की जिम्मेदारी सौंपती है तो मैं वचनबद्ध हूं अपनी जनता की पूर्ण तौर पर सेवा और अपनी पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करने के लिए। अगर पार्टी कहीं और सेवा सौपेती तो हम वहां पर भी डट कर अपनी पार्टी की और जनता की सेवा करने के लिए तैयार है ।